Friday , 20 April 2018
कर्नाटक की राजधानी के बाहरी इलाके में हुए एक शूटआउट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आज सुबह कृषि उत्पाद मार्केट समिति (APMC) के प्रमुख एम श्रीनिवास की कार पर बाइक पर सवार दो लोगों ने गोली चलाई. गौरतलब है कि APMC का गठन राज्य सरकार ने किसानों की मदद करने के लिए किया है ताकि उनके उत्पाद को निलामी के ज़रिए बेचा जा सके और उन्हें सबसे अच्छे दाम मिल सकें. विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है.