केरल में लोकल कोर्ट ने आठ साल पहले हुए मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता की हत्या मामले में 13 आरएसएस कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया है। कोर्ट इन सभी दोषियों को शनिवार को सजा सुनाएगी।
2008 में तिरुअनंतपुरम में यह हत्याकांड हुआ था। आठ साल पहले हुए इस मामले में अब जाकर कोर्ट का फैसला आया है जिसमें 13 राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर हत्या करने का आरोप साबित हुआ है। आरएसएस कार्यकर्ताओं पर आरोप था कि उन्होंने 2008 में तिरुअनंतपुरम के कैथामुक्कु इलाके में माकपा नेता विष्णु को घेर लिया और धारदार हथियारों से उन पर वार करके मार डाला।

विष्णु हत्याकांड केस में आरएसएस के 16 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया था। इनमें से एक वर्कर की मौत हो गई। दूसरे को अदालत ने बरी कर दिया और तीसरा अभी फरार चल रहा है।