Friday , 20 April 2018
दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग के जाने के बाद माना जा रहा था कि अब दिल्ली सरकार और नए एलजी अनिल बैजल दोस्ती की नई शुरुआत करेंगे लेकिन ताजा घटनाक्रम में दिल्ली सरकार के एक विभाग को एलजी ने बन्द कर दिया है। एलजी दफ्तर का कहना है कि दिल्ली सरकार ने कथित तौर पर ‘फीडबैक यूनिट’ विभाग अपने विधायकों पर नजर रखने के लिए बनाया था और गोपनीय तरीके से इसके लिए धन भी मुहैया करवाया था।
दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के बीच इस घटनाक्रम को नए घमासान के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूर्व एलजी नजीब जंग के खिलाफ अपनी सरकार की शक्तियों को हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया था।
दिल्ली सरकार ने इस विभाग में 15 पूर्व पुलिस अधिकारियों और विशेषज्ञों को रखा था। एलजी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैजल ने यूनिट को बंद करने के लिए मार्च के पहले हफ्ते में मंजूरी दे दी थी।
हालाँकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि उन्होंने विभिन्न विभागों में कामकाज और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण रखने के लिए इसका गठन किया था। उन्होंने कहा कि ‘इसमें गलत क्या है, सरकार में प्रतिक्रिया के लिए ऐसी संस्था की व्यवस्था होनी चाहिए’। इससे पहले पूर्व एलजी नजीब जंग ने सीबीआई जाँच के लिए दिल्ली सरका के सात मामलों को भेजा था।