घने कोहरे के कारण जयपुर-आगरा हाईवे पर रविवार को करीब 30 कारें आपस में बुरी तरह भिड़ गईं. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए.
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के अनुसार, इस हादसे में करीब 30 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.

बताया जा रहा है कि यह हादसा जयपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर कनोटा में हुआ. हादसे में न केवल कारें, बल्कि बस और ट्रकों की भी आपस में भिड़ंत हो गई.