Bihar News: बिहार में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए सीएम नीतीश कुमार के पास है कौन से विभाग

Bihar News: बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद विभागों के बंटवारे में हो रही देरी पर जीतन राम मांझी की तरफ से सवाल उठाया जा रहा था। इन सबके बीच आज बिहार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया। 28 जनवरी को नीतीश कुमार और अन्य 8 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अभी तक मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ था। नई एनडीए सरकार गठन के छठे दिन जाकर मंत्रालयों का बंटवारा हुआ है। नीतीश कुमार ने गृह और सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास रखा है।

वहीं, एनडीए सरकार में दो उपमुख्यमंत्री हैं और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सभी विभाग सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के बीच बांटे गए हैं। सम्राट चौधरी को वित्त, वाणिज्यकर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। विजय सिन्हा को कृषि और पथ निर्माण विभाग का जिम्मा दिया गया है। विजय चौधरी के पास शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी होगी।

Related Articles

Back to top button