पटना। बिहार में बदमाशों का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में अल्पना मार्केट स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में नगद रुपए जमा करते समय बेखौफ बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार दी। इसके बाद बदमाशों ने एटीएम से 8 से 9 लाख रुपये की लूट कर ली।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर कैश वैन एटीएम में नकदी डालने आई थी। इसी बीच सशस्त्र बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर नौ रुपए की लूट को अंजाम दे दिया और फरार हो गए। एटीएम में लूट की सूचना मिलते ही आनन-फानन में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई। बताया जा रहा है कि बदमाश पैदल ही यहां आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए। गोली से घायल गार्ड का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
