बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज मैट्रिक का रिजल्ट (bseb 10th result 2017) जारी करेगा। अब से कुछ देर बाद मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स का इंतजार बस खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2017 (bihar board matric result 2017) इसके साथ ही बोर्ड की ऑफिशियल साइट biharboard.ac.in पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट…
- www.biharboard.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद 10th results 2017 वाले लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक खुलने पर यहां अपना रोल नंबर और अन्य सूचनाए दर्ज करें.
- इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं या स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।
रिजल्ट डेट को लेकर स्टूडेंट्स बहुत कंफ्यूज हुए, लेकिन अब स्टूडेंट्स का कंफ्यूजन दूर हो गया है। स्टूडेंट्स कल अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस बार रिजल्ट में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इस बार टॉपरों का भौतिक सत्यापन कराने के बाद रिजल्ट जारी कर रहा है। इसके साथ ही बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट में स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स भी मिलेंगे।

बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड राज्य में मैट्रिक (10वीं) का आयोजन करता है। बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई थी जो 8 मार्च तक चलीं। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करती है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल फरवरी-मार्च के महीने में किया जाता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में है। इसकी स्थापना 1952 में हुई थी। इस के तहत नौ क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोशी, तिरहुत, दरभंगा, पटना, मगध और सारन) आते हैं। 10वीं बोर्ड के रिजल्ट भी इन्हीं क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार ही जारी किए जाते हैं।