नई दिल्ली। दिल्ली ‘Delhi’ में कोरोना (Covid-19) का कहर थमने लगा है। वहां पर कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में भारी कमी आई है। आज दिल्ली में कोरोना संक्रमित 1,192 नए मरीज मिले हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण 23 लोगों की जान चली गयी है ’23 people killed’।
दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,082 हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि, बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 1,192 नए मरीज मिले हैं, जबकि 23 की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,42,723 हो गई है।

आज दिल्ली में 1108 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए। राजधानी में फिलहाल 10,409 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कुल 1,28,232 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4082 हो गई है।