22 जून को ट्रैन में भीड़ द्वारा की गई हिंसा में जुनैद की मौत पर देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया जा रहा है।
लेकिन सरकार को शायद उनका ये विरोध दर्ज कराना नमंजूर है। दिल्ली की जामा मस्जिद में ऐसा करने पर वहां नमाज करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने बाहर कर दिया।
इस सन्दर्भ में मुस्लिम समुदाय के लोग बाए हाथ में काली पट्टी बाँध कर नमाज अदा कर रहे है।
सियासत से बात करते हुए नवेद चौधरी ने बताया कि वहां पर हम लोग काले कपड़े की पट्टियां बनाकर अन्य लोगों में बाँट रहे थे।
उन्हें ऐसा करते देख शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के निजी सहायक वहां आये और उन्हें ये सब करने से मना कर दिया और मस्जिद से बाहर जाने के लिए कहा।

अपना विरोध दर्ज कराने काफी तादाद में लोग पहुंच रहे थे और बहुत ही अच्छे और शांतिपूर्ण ढंग से सब किया जा रहा था।
जब इन लोगों ने मस्जिद के बाहर जाकर अपना विरोध दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस वहां पर आ गई उन्होंने लोगों से उनके बैनर, काली पट्टियां और कैंची समेत सारा सामान छीन लिया।
जामा मस्जिद पर काली पट्टी बांधने आये थे शाही ईमाम के कहने पर डिटेन करलिया गया हमारे बैनर ,रिबन,और कटर छीन लिए गए..यह हैं हमारी क़ौम के रहनुमा आख़ थू.