लालू यादव ने आज प्रेस कॉन्फेंस कर साफ़ दो टूट कहा कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे. लालू ने कहा, नीतीश कुमार ने कभी भ्रष्टाचार के मसले पर तेजस्वी यादव का इस्तीफा नहीं मांगा. मीडिया को इस मसले में ज्यादा दिलचस्पी है. नीतीश कुमार हमारे नेता हैं.
नीतीश के जीरो टोलरेंस से जुड़े एक सवाल के जवाब में लालू ने कहा, अगर नीतीश कुमार को बोझ लगता है तो वो इस्तीफा दे दें. हम क्यों बोलें. वो (नीतीश) क्या सोचते हैं हमें नहीं मालूम. लालू ने कहा, हमने पांच साल के लिए सरकार बनाई है.
