जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद के बाहर गुस्साई भीड़ ने एक डीएसपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक- जब डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित पर हमला हुआ वह जामिया मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात थे
पुलिस के मुताबिक- वह उसी इलाके के थे और उसी जगह से संबंध रखते थे. जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया है कि फ़र्ज़ निभाते हुए एक और अफसर ने अपनी जान क़ुर्बान की. फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. डीएसपी ने शायद आत्मरक्षा में गोली भी चलाई. तीन लोग घायल हुए हैं. उनकी सर्विस रिवॉल्वर गायब है. अभी साफ नहीं है कि फायरिंग कैसे हुई. इस मामले में जांच जारी है. अभी यह भी साफ नहीं है कि उनके साथ कोई अन्य पुलिसवाला था या नहीं.
इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है कि उनकी मौत एक त्रासदी है और जिस तरीके से उनकी मौत हुई है वह शर्मनाक है. जिन्होंने डीएसपी पंडित को मारा है वो अपने पापों के लिए नरक की आग में जलेंगे.
