नई दिल्ली। स्वर्ण भारत परिवार की प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली अजिता सिंह शनिवार को वुध विहार फेस वन की झुगी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के पास गयी और उन्हे भोजन करवाया। स्टूडेंट वेलफेयर की योजनाओं के प्रॉस्पेक्ट्स बांटे साथ ही स्वर्ण भारत परिवार ने आज के दिन से उम्मीदों की रोशनी नामक प्रोजेक्ट की शुरुवात की जो हर वर्ष आठ अगस्त को मनाया जाएगा। परिवार का कहना है कि यह कार्यक्रम दिव्यांगो समर्पित किया जायेगा। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में 100 बच्चो को शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप प्रदान करेगा।
बता दें कि स्वर्ण भारत परिवार का उद्देश्य समग्र परिदृश्य में भारत का विकास करना है। और विशिष्ट परिवर्तन लाने के लिए समर्पण के साथ मुख्य मुद्दों से निपटना जो विकासशील और एक सामाजिक परिवर्तन लाने में मदद करेगा। परिवार का कहना है कि “हम यहां सिर्फ बाते नही करते हैं, हम यहाँ हैं, निर्माण, विकास और जमीनी बदलॉव कर रहे हैं”
