मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अम्बिवली उपनगर में एक भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोला दिया है। इस दौरान हमलावारों ने चेन लुटने वाले को भी छुड़ा लिया है। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरा भायंदर वसई विरार कमिनश्नरी की अपराध शाखा का एक दल, चेन झपटने वाले एक बदमाश को पकड़ने ईरानी पाड़ा क्षेत्र में गया था और आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस कर्मी दो जीप में लौट रहे थे।
इस दौरान रेलवे क्रासिंग के पास पुलिस की गाड़ी रूकी तभी कई लोग वहां पहुंच गए और पुलिस पर हमला कर दिये। एक जीप वहां से निकलने में कामयाब रही लेकिन दूसरी जीप को भीड़ ने घेर लिया और आरोपी को बाहर निकाल कर ले गए।

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस इसमें शामिल सभी आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।