सुशील मोदी के काफिले पर हुए हमले मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के आरजेडी से जुड़े होने की सूचना मिल रही है।
वैशाली में हुए पथराव पर भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि लालू भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और दूसरे को गलत कहते हैं। हमला करने वाले आरजेडी के गुंडे हैं। बताते चलें कि वैशाली के चकसिंकदर में हमले के बाद से बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है।

अन्य लोगों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।सुशील मोदी पर हुए हमले की बिहार राजनीति में चौतरफा निंदा हो रही है।