महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में बुधवार के दिन 30 फीट गहरे बोरवेल में चार साल के मासूम बच्चे के गिरने के कारण अपनी जिन्दगी की जंग हार गया। 20 घंटे बाद गुरुवार सुबह रेस्क्यू कर निकाले गए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे को निकालने के लिए पूरी रात एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व प्रशासन की टीमें रेस्क्यू अभियान में लगी रहीं।
गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे मासूम को बोरवेल से निकालने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बुधौरा गांव निवासी भागीरथ कुशवाहा के खेत में खुले बोरवेल में उसका चार साल का बच्चा बाबू बुधवार को खेलने के दौरान गिर गया था। जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कराया। शासन तक मामला पहुंचने के बाद लखनऊ से 20 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम देर रात को गांव पहुंची,उसके बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीमों मिलकर बच्चे को बाहर निकाला। परन्तु बच्चे को बचाया ना जा सका।
