यूपी विधानसभा चुनावों के चलते बीजेपी ने मीडिया के सामने आज अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है जिसके लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज लखनऊ पहुंचे हैं। लेकिन यहाँ बीजेपी दफ्तर पर गाजीपुर के जहूराबाद से आए बीजेपी कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता फिलहाल किसी की सुनने को तैयार नही हैं।
वहीँ बीजेपी के एक कार्यकर्ता मोहित शर्मा ने यहाँ टिकट बदलने की मांग को लेकर खुद पर मिटटी का तेल छिडककर आग लगा आत्मदाह तक की कोशिश की। जिसके चलते बीजेपी दफ्तर के आगे भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इससे पहले भी यूपी में बीजेपी के काफी कार्यकर्ता उन्हें टिकट न जारी करने के कारण पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी का विरोध कर रहे हैं।
