लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक कोरोना से संक्रमित हैं। रविवार उन्हें पीजीआई के कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उन्हें इस दौरान आईसीयू में रखा गया है। बताया जा रहा है कि ब्रजेश पाठ को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके कारण उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि वह पांच अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।
उन्हें शनिवार रात सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद रविवार सुबह उन्हें पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आईसीयू प्रभारी डॉ. देवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम कैबिनेट मंत्री के इलाज में लगी हुई है।
