लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 69 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद प्रदेश का आंकड़ाआए। इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2055 हो गई है। कोविड-19 एक्टिव मरीजों की संख्या अब प्रदेश में 1557 हो गई है। 64 मरीजों को ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 463 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। श्रावस्ती में एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 34 हो गया है।
स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार नए मरीजों में आगरा में 17, लखनऊ 05, गाजियाबाद 02, गौतमबुद्ध नगर 01, कानपुर नगर 08, पीलीभीत 01, मुरादाबाद 05, वाराणसी 12, जौनपुर 03, मेरठ 04, बांदा 01, रायबरेली 01, बिजनौर 01, मथुरा 02, संभल 01, संत कबीर नगर 02, गोंडा 01, अलीगढ़ 01, जालौन में 01 मरीज सामने आया है। मंगलवार को आगरा से 19, लखनऊ 03, गौतमबुद्ध नगर 08, कानपुर 10, मुरादाबाद 05, शामली 03, हापुड़ 01, आजमगढ़ 01, सहारनपुर 01, औरैया 04, सीतापुर 02, मथुरा 01, मुजफ्फरनगर 03, अमरोहा 01, इटावा से 01 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं कोरोना फ्री हो चुके गोंडा व एक अन्य जिले में फिर से कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिलने से शासन-प्रशासन परेशान है। सोमवार को पीलीभीत में दोबारा एक पॉजिटिव व्यक्ति पाया गया था। अब केवल 7 जिले ही कोराना फ्री बचे हैं, जबकि पहले 11 जिले कोरोना फ्री हो गए थे।
इन जिलों में इतने मरीज

आगरा में 401, लखनऊ 201, गाजियाबाद 60, गौतमबुद्धनगर 134, लखीमपुर खीरी 04, कानपुर नगर 205, पीलीभीत 03, मुरादाबाद 109, वाराणसी 50, शामली 27, जौनपुर 05, बागपत 15, मेरठ 97, बरेली 07, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 26, गाजीपुर 06, आजमगढ़ 08, फिरोजाबाद 100, हरदोई 02, प्रतापगढ़ 07, सहारनपुर 181, शाहजहांपुर 01, बांदा 04, महाराजगंज 06, हाथरस 04, मिर्जापुर 03, रायबरेली 44, औरैया 10, बाराबंकी 01, कौशांबी 02, बिजनौर 31, सीतापुर 20, प्रयागराज 04, मथुरा 12, बदायूं 16, रामपुर 21, मुजफ्फर नगर 18, अमरोहा 25, भदोही 01, कासगंज 03, इटावा 02, संभल में 14, उन्नाव 01, कन्नौज 07, संतकबीर नगर में 23 मैनपुरी में 05, गोंडा 02, मऊ 01, एटा 03, सुल्तानपुर में 03, अलीगढ़़ में 24, श्रावस्ती में 05, बहराइच 09, बलरामपुर 01, अयोध्या में 01 और जालौन में 03, झांसी 01 और गोरखपुर में 01 पॉजिटिव मरीज है।