वाराणसी। प्रधानमंत्री की संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एमएलसी की दोनों सीटों भारतीय जनता पार्टी हार गयी है। समाजवादी पार्टी ने दोनों सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है। सपा की ये बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। एमएलसी स्नातक सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के केदारनाथ सिंह को 3850 वोट से हराया है।
हालांकि निर्वाचन आयोग से घोषणा की औपचारिकता अभी बाकी है। बता दें कि शिक्षक एमएलसी सीट भी एक दिन पहले सपा ने भाजपा से छीन ली थी। 10 वर्षों से भाजपा के पास दोनों सीट थीं।
एआरओ/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन के मतगणना के दौरान 21 चरण की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को 25351 मत और भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 मत प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ अब दूसरा उम्मीदवार भी हटा दिया गया और उसके वैध मतों को प्रथम उम्मीदवार को हस्तांतरित कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इलेक्शन कमीशन को सभी डाटा भेज दिया गया है।
