Friday , 20 April 2018
दिल्ली जाने वाले मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन से सफर करने को मिलेगा और यात्रा भी 10 घंटे में पूरी हो जाएगी। तेज गति वाली पहली हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से नई दिल्ली के बीच चलेगी। इस ट्रेन को चलाने का खाका रेलवे ने तैयार कर लिया है। शुरूआती दौर में यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी और बाद में इसे रोजाना चलाया जाएगा। इसके अलावा गोरखपुर से वाया बढ़नी होकर लखनऊ इंटरसिटी के रूप में एक और नई ट्रेन की सौगात जल्द मिलने वाली है।
गोरखपुर तथा आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलने वाली देश की पहली हमसफर ट्रेन का ठहराव लखनऊ व कानपुर भी होगा। इस ट्रेन को नंबर भी अलॉट कर दिया गया है, बस इंतजार है देश के रेल मंत्री सुरेश प्रभु का, जो कि गोरखपुर से हमसफर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सीसीटीवी कैमरे से लैस देश की पहली हमसफर ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ तथा कानपुर होकर होकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन जाएगी।
ट्रेन गोरखपुर से आनन्द विहार वाया लखनऊ होकर दिल्ली जाएगी। माना जा रहा है कि हमसफर ट्रेन को अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में हरी झंडी दिखाई जाएगा। ट्रेन गोरखपुर से रात 8 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी। हफ्ते में तीन दिन चलने वाली ट्रेन देर रात 12:35 पर लखनऊ तथा दो बजे कानपुर पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन का कोई स्टापेज नहीं है। ट्रेन सुबह सात बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी।
ट्रेन की टाइमिंग और ट्रेन नंबर रेलवे ने जारी कर दिया है। गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन नम्बर 12595 व आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन का नंबर 12596 होगा। गोरखपुर से आनन्द विहार जाने वाली यह पहली ट्रेन होगी जो महज 11 घंटे में यात्रा पूरा करेगी। अभी जो ट्रेनें जाती हैं वह न्यूनतम 14 घंटे का समय लेती हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को हमसफर को हरी झण्डी दिखाने के साथ ही कई परियोजनाओं का शुभारम्भ करने के लिए आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि अगले महीने के दूसरे हफ्ते में किसी भी दिन यह ट्रेन शुरू हो सकती है।
रेलवे की एक अक्तूबर से जारी होने वाली नई टाइम टेबल में हमसफर को शामिल कर लिया गया है। उसमें इसकी टाइमिंग, चलने के दिन और ट्रेन नम्बर अंकित हो चुके हैं। 29 सितम्बर तक टाइम टेबल छपकर आ जाएगा।
हमसफर ट्रेन के सभी कोच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के हैं। इसके सभी कोच एलएचबी है तथा सीसीटीवी कैमरे से लैस बोगियां हैं। इसमें एंटी फायर डिवाइस के साथ ब्रेल लिपी में सीट नम्बर भी है।
हमसफर की खूबियां