सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि युवती ने अगर कहीं मुंह खोला तो वीडियो वायरल कर देंगे और उसके भाई को भी मार डालेंगे। डरी सहमी युवती दूसरे दिन अपनी रिश्तेदारी में चली गई जहां उसकी हालत बिगड़ी तो उसका इलाज करवाया गया। इस बीच आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया।

पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह करीब 6 थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ इमलिया क्षेत्र में पहुंचे और जांच पड़ताल की। पीड़िता की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना एक सप्ताह पूर्व की बताई जा रही है। पीड़िता का पिता व भाई दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद है। पुलिस अधीक्षक पूरी घटना पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं।