अयोध्या। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज ट्वीट कर एक विवादित बयान दिया है। ओवैसी ने कहा है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी और रहेगी। ओवैसी के इस बयान पर बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे इकबाल अंसारी ने करारा जवाब दिया है।
इकबाल अंसारी ने कहा है कि अब देश में हिंदू मुस्लिम का विवाद खत्म हो गया है। अब इसको लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बता दें कि, इकबाल अंसारी को सबसे पहले रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पहला न्योता दिया गया था।
इकबाल अंसारी भूमि पूजा में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं क्या आपको न्योता मिला है। मैं कहता हूं- हां मिला है। इसी कारण तो यहां आया हूं। इकबाल अंसारी पीएम नरेंद्र मोदी को रामचरित मानस और रामनामी गमछा भेंट करेंगे।
