नई दिल्ली। कानपुर पुलिस विकरू कांड में देश भर में यूपी पुलिस की किरकिरी करा चुकी है। हालांकि इस बार मामला कुछ अजीब है। यहां के नर्वल थाने में शिकायत करने पहुंची महिला से थानाध्यक्ष ने अश्लील बात की। एसओ की करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल डीआईजी ने एसओ को लाइन हाजिर कर दिया।
कानपुर के नर्वल थाने में एक महिला जमीन के कब्जे की शिकायत लेकर एसओ रामऔतार के पास पहुंची थी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि थाने में दोनों पक्ष मौजूद हैं। महिला की शिकायत पर एसओ राम औतार दूसरे पक्ष को डांटते सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान एसओ महिला से कह रहे हैं कि अगली बार आना तो अपना ब्लाउज फाड़कर आना। तब दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लूंगा। एसओ दूसरे पक्ष को गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने रामऔतार को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए हैं।
