भदोही। यूपी के चर्चित विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उनकी बेटी रीमा मिश्रा सामने आयी। रिमा ने कहा कि मेरे पिता को सही सलामत कोर्ट तक लाया जाए। विकास दुबे की तरह फेक एनकाउंटर नहीं होना चाहिए। रीमा का कहना है कि उनके पिता के साथ कुछ भी किया जा सकता है। इसके साथ ही कहा कि विकास दुबे की तरह इस बार गाड़ी नहीं पलटनी चाहिए।
बता दें कि, भदोही के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा को शुक्रवार को एमपी में गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद ही रीमा मिश्रा सामने आईं। रीमा ने बताया कि अपनी मां के लिए अग्रिम जमानत की याचिका कोर्ट में लगाई थी। इसी दौरान किसी ने बताया कि मेरे पिता को एमपी में गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने प्रेस कांफ्रेस करके बताया है कि पिताजी गिरफ्तार हो गए हैं।
रीमा ने कहा है कि मैं बहस की स्थिति में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं बस इतना पूछना चाहती हूं कि मेरे पिताजी किसकी कस्टडी में हैं। क्या यूपी पुलिस की कस्टडी में हैं। कैसे दोनों पुलिस ने कोआर्डिनेट किया है। अब मैं उनसे केवल यह कहना चाहती हूं कि मेरे पिताजी को सही सलामत कोर्ट तक लाया जाए।

रीमा ने अपील की कि एसपी पूरी प्रक्रिया को अपने अंडर में लें। विकास दुबे जैसा फेक एनकाउंटर मत कीजिये। रीमा ने कहा कि मेरी यूपी सरकार से भी एक ही अपील है। अगर कोई अपराध करता है तो उसके लिए अदालत है। कृपया फेक एनकाउंटर मत कीजिये। इस बार कोई गाड़ी नहीं पलटनी चाहिए।