लोकदल से गठबंधन के बाद अभिनेता राजपाल यादव ने कहा, यशभारती सम्मान देकर यूपी सरकार ने मुझ पर अहसान नहीं किया। राजपाल ने कहा कि मेट्रो चलवाकर क्या फायदा जब गांव का किसान मर रहा है।
बता दें कि राजपाल यादव बड़े भाई राजबीर यादव सर्व समभाव पार्टी (समपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राजबीर की पार्टी लोकदल से गठबंधन करके यूपी विधानसभा चुनाव में उतर रही है। राजपाल यादव ने कहा कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।
