गाजियाबाद। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से निकली यूपी पुलिस की टीम अब उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हो चुकी है। यूपी में दाखिल होते ही काफिले में यूपी पुलिस की कई गाड़ियां जुड़ गई हैं। शासन ने आदेश दिया है कि मुख्तार अंसारी को लेकर आ रहा पुलिस टीम का काफिला जिस जिले से गुजरेगा, वहां की पुलिस काफिले को एस्कोर्ट करेगी।
इससे पहले मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल ला रहा यूपी का काफिला मुरथल में पांच मिनट के लिए रुका। इसके बाद काफिला गाजियाबाद की ओर बढ़ गया। मुख्तार अंसारी को लेकर पंजाब के रोपड़ से यूपी आ रही गाड़ियां 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। मुख्तार अंसारी को लेकर आ रही यूपी पुलिस का काफिला यूपी में दाखिल हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही मथुरा एक्सप्रेस वे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
