सोनौली महराजगंज । सोनौली कस्बे के वार्ड नंबर 12 घनश्याम नगर के रामबचन गुप्ता के मकान की छत पर विलुप्त प्राय गिद्ध पक्षी दिखने से तरह-तरह की अफवाह उड़ने लगी। किसी शोध संस्था ने उसके पंखों पर अपना कोडिंग और लोकेशन ट्रेस करने के लिए चिप लगाया होगा। विलुप्त हो रहे पशु पक्षियों के अस्तित्व को जानने के लिए टैगिंग किया जाता है। जो अंग्रेजी भाषा मे सी- 5 (C5 )अक्षर का टैग लगा है ।
बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे गिद्ध को देखने के बाद लोगो ने तत्काल सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन सोनौली प्रतिनिधि को अवगत कराया। जिस पर श्री त्रिपाठी ने इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार शाव को दिया । जिस पर उन्होने कहां की इसको लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। फॉरेस्ट विभाग ने उन पर टैगिंग कर रखा है। बताया गया है कि उक्त गिद्ध भारतीय सीमा से उड़ते हुए नेपाल की तरफ चला गया है ।
