गुजरात के बाद अमित शाह के लखनऊ पहुंचते ही यूपी की राजनीति में घमासान शुरू हो गया. समाजवादी पार्टी के दो एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने पार्टी से इस्तीपा दे दिया है.
विधानसभा परिषद के सभापति को इस्तीफा सौंपने के बाद बुक्कल नवाब ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास नारे का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसके साथ जाने में कोई बुराई नहीं है. बुक्कल नवाब ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि पिछले एक साल से काफी घुटन महसूस कर रहा था.

जहां शनिवार को सपा के एमएलसी और प्रवक्ता बुक्कल नवाब समेत 2 एमएलसी ने विधान परिषद के सभापति रमेश यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी के एमएलसी यशवंत सिंह ने आज अपना विधानपरिषद के सभापति को सौंप दिया है.