मथुरा : स्वर्ण भारत परिवार (swarna bharat parivaar) की प्रदेश अध्यक्षा डॉ सीमा मिश्र की अगुवाई में उत्तरप्रदेश में कई जिलों में आज स्वर्ण भारत परिवार की ट्रस्टी व ऑस्ट्रेलियन समाज सेवी रोशनी लाल का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मलिन बस्ती के बच्चो को भर पेट भोजन करवा कर जन्मदिन की शुरुवात की गई, उसके बाद डॉ सीमा मिश्र ने बच्चो को संदेश दिया कि पढ़ाई बहुत आवश्यक है, उन्होंने बताया कि रोशनी लाल ने भी जीवन मे बहुत संघर्ष किया है , पढ़ाई से लेकर उन्होंने जीवन मे भी बहुत सुख दुख देखे, उसके बाद भी वो आज आत्मनिर्भर हैं, स्वर्णभारत परिवार का कहना है कि आप सभी भी सफल बन सकते हैं जरूरत है तो सिर्फ एक निश्चय की।

इस मौके पर परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने ऑनलाइन बच्चो को बताया कि स्वर्ण भारत परिवार ही नही रोशनी लाल विशेष तौर पर बच्चो से प्रेम करती हैं व पढ़ाई लिखाई में वो भरपूर सहयोग भी करती हैं, उनका विशेष ध्यान झुग्गी झोपड़ी में रह रहे छात्रों में होता है उन्हें वह अच्छी शिक्षा व सुविधा देने हेतु हर समय तैयार हैं। बच्चो ने इस मौके पर प्रण लिया कि हम पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे। स्वर्ण भारत परिवार ने इस मौके पर घोषणा की कि सिस्टर कंसर्न संस्था मथुरा हर साल आठ अगस्त को मलिन बस्ती झुग्गी झोपड़ी से निकाल कर उनके जीवन मे भी रोशनी लाने का प्रयास होगा। स्वर्ण भारत ने घोषणा की कि हर साल 8 अगस्त को हम उमीदों की रोशनी नाम से कार्यक्रम करके जरूरतमंद बच्चो को स्कॉलरशिप देंगे । पीयूष पण्डित ने कहा कि, डॉ सीमा मिश्र आने वाले समय मे मथुरा की सांसद होगी क्योकि महिलाओं के साथ बच्चो के प्रति उनका स्नेह काफी करीब है। इस दौरान रोशनी लाल को जन्मदिन की बधाइयां देने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष पांडेय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
