लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना मार्च में जारी हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिले 30 अप्रैल तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के निर्देश के मुताबिक 45 दिनों में पूरी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करने की तैयारी में जुट गया है। राज्य सरकार को 17 मार्च तक सीटों का आरक्षण का काम भी पूरा करना है।
बता दें कि मई 2021 तक चुनाव कराने की राज्य निर्वाचन आयोग की मांग इलाहाबाद हाईकोर्ट अस्वीकार कर चुका है। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि 30 अप्रैल तक चुनाव करा लिए जाएं। इसके बाद आयोग को 42 से 45 दिनों में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आयोग की तैयारी 18 मार्च को अधिसूचना जारी करने की है। निर्वाचन आयोग ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए एक साथ मतदान कराने पर विचार कर रहा है। इस पर भी विचार हो रहा है कि चुनाव सिर्फ चार चरणों कराए जाएं। इन चरणों में प्रदेश के अलग-अलग 18 मंडलों के जिलों को बांटकर चुनाव कराया जाएगा या हर जिले के अंदर ही चार अलग-अलग क्षेत्र बनाकर चुनाव सम्पन्न कराए जाएं इस पर भी विचार हो रहा है।
