प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज पीसीएस 2018 के अंतिम चयन का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार लड़कियों ने परिक्षा में टॉप किया है. इस बार अनुज नेहरा पीसीएस 2018 की टॉपर बनी हैं. संगीता राघव दूसरे स्थान पर हैं जबकि ज्योति शर्मा को तीसरा स्थान मिला है. इस तरह पीसीएस 2018 के टॉप तीन स्थान पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है.

42 पदों पर कुल 988 रिक्तियों के लिए पीसीएस 2018 के ये इंटरव्यू हुए थे, जिनमें 976 अभ्यर्थियों को सफल किया गया घोषित है. मेंस परीक्षा में सफल 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया गया था. सूचना अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के 12 पद रिक्त रह गए हैं. दरअसल, योग्य अभ्यर्थियों के न मिलने के चलते इन पदों को कैरी फारवर्ड किया गया है. पीसीएस 2018 के लिए 15 जुलाई से 25 अगस्त तक हुआ था इंटरव्यू. यह जानकारी यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी है. यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http//:uppsc.up.nic.in पर पूरा रिजल्ट उपलब्ध है.