नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (SP) के रामपुर से सांसद (MP) आजम खां के करीबी और उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व क्षेत्राधिकारी (CO) आले हसन सोमवार को रामपुर कलेक्ट्रेट परिसर से गिरफ्तार कर लिए। बताया जा रहा था कि आले हसन रामपुर कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे थे। आले हसन पर 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
आले हसन के खिलाफ कोर्ट ने धारा 82 के तहत कुर्की की उद्घोषणा की कार्रवाई के भी आदेश दिए थे। 2017 में सीओ के पद से रिटायर्ड होने के बाद आले हसन आज़म खां की जौहर यूनिवर्सिटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बन गए थे।
