ख़बर है कि पीएम की कानपुर में रैली के पहले रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने उत्तर प्रदेश में 5000 करोड़ रुपये नकद भेजे हैं. शनिवार को RBI ने लखनऊ, कानपुर और वाराणसी सहित पूर्वी यूपी के लिए नकदी भेजी है.
गौरतलब है कि शनिवार को ही नकदी संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश को भारतीय रिजर्व बैंक से 5,000 करोड़ रुपये मिले थे. रिजर्व बैंक ने कार्गो विमान के माध्यम से ये नकद उत्तर प्रदेश पहुंचाए.
ख़बर के मुताबिक राज्य के कुछ सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से कहा था कि कैश की कमी से विधानसभा चुनावों में पार्टी की उम्मीदों को झटका लग सकता है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से लोगों को कैश की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

इस मामले पर अब राजनीति भी गर्म हो गई है. कांग्रेस जहां यह आरोप लगा रही है कि चूंकि सोमवार को पीएम मोदी की कानपुर में रैली है इसलिए ने सरकार ने ये कदम उठाया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि रिजर्व बैंक के इस कदम का पीएम की रैली से कुछ लेना देना नहीं है.