नई दिल्ली। 12वें हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (Senior Women National Cship) 2022 के सातवें दिन गुरुवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) और उत्तर प्रदेश (UP) ने बड़ी जीत दर्ज की।
दिन के पहले मैच में तमिलनाडु (Tamil Nadu) का सामना पूल एफ के मैच में अरुणाचल से हुआ। यह मैच तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने 12-0 से जीता। तमिलनाडु की तरफ से रुबाश्री एन (5′, 11′, 60′) ने हैट्रिक बनाई, जबकि सबरीमनिदेवी एस (4′, 22′), एस सोनिया (19′, 23′), लीमारोशनी एस (44′, 55′), और निवेथा (51′, 57′) ने दो-दो गोल किए, वहीं, मलारविज़ी एस (18′) ) ने भी एक गोल किया।
हॉकी झारखंड ने चंडीगढ़ को हराकर फाइनल में बनाई जगह
दिन के दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश (UP) ने पूल जी के मैच में गुजरात को 12-0 से हराया। श्रेया सिंह (15′, 43′, 57′, 60′) ने उत्तर प्रदेश (UP) के लिए चार गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिमरन सिंह (10′, 23′) ने दो गोल किये, जबकि पल्लवी कुमारी (14′), कैप्टन रीतू सिंह (20′), ब्रम्हचारमयुम सरिता देवी (27′), वर्षा आर्य (32′), सोनल तिवारी (47′) और अंशिका सिंह (52′) ने मैच में एक-एक गोल किया।