नई दिल्ली। LG Velvet के कथित स्पेसिफिकेशन लॉन्च से कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन सामने आ गए हैं। नया एलजी स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि यह एलजी वेलवेट फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें चार रंगों के विकल्प मिलेंगे। यह आगामी फोन 7 मई को अधिकारिक रूप से ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा।
LG Velvet specifications (expected)
शीट के मुताबिक, एलजी वेलवेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) के साथ आएगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया होगा, जिसमें वाइड-एंगल लेंस होगा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इस फोन में जैसा कि हमने पहले बताया 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

स्टोरेज की बात करें, तो एलजी वेलवेट में 128 जीबी स्टोरेज होगी, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट 2 टीबी तक मिलेगा। इसके अलावा फोन का कम से कम एक मॉडल 8 जीबी रैम के साथ आएगा।