आज मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकासवाद’ देश का एजेंडा बन चुका है: जेपी नड्डा

वाराणसी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सबकी उपस्थिति ने ये साफ कर दिया है कि आपने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। आपको ये भी मालूम है कि मोदी जी ने 10 साल में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति और राजनीति की सोच बदल डाली है। आज राजनीति विकासवाद की हो गई है। इसलिए आज भारत का हर व्यक्ति कह रहा है कि 2024 का वोट… 2047 का ‘विकसित भारत का संकल्प’ को पूरा करने का संकल्प है।

उन्होंने आगे कहा, आज मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकासवाद’ देश का एजेंडा बन चुका है। आज कोई किसी से जाति नहीं पूछता, आज रिपोर्ट कार्ड की राजनीति हो गई है। भारत पर 200 वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर आज भारत 11वें नंबर से छलांग लगाकर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

इसके साथ ही कहा, आज दुनिया में सबसे सस्ती और असरदार दवाई भारत में बन रही है। आज भारत, दुनिया को दवाई निर्यात करने में दूसरे नंबर पर खड़ा है। आज स्टील इंडस्ट्री में भारत चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है और ट्वॉय इंडस्ट्री में हम तीसरे नंबर आ गए हैं। आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत की ख्याति और ताकत… दुनिया की निगाह में है। आज दुनिया का 46% रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में होता है। आज भारत में सब्जी बेचने वालों से लेकर गांव-गांव तक लोग डिजिटल पेमेंट के तहत लेन-देन करते हैं।

जेपी नड्डा ने कहा, पहले इंदिरा आवास योजना के तहत एक पंचायत में सिर्फ दो घर ही मिलते थे। आज मोदी जी ने पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए हैं और अगले 5 साल में 3 करोड़ घर और बनाकर देंगे।

Related Articles

Back to top button