ईरान। ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजदेह की हत्या को लेकरनया खुलासा होने की बात सामने आई है। परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन की हत्या को लेकर ईरान ने इजरायल देश को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया है कि,उनके वैज्ञानिक की हत्या एक रिमोट नियंत्रित हथियार से की गई है। सुरक्षा प्रमुख अली शमखानी के अनुसार, हमलावरों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल करने के कारण घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख शमखानी ने कहा,कि उनकी सुरक्षा के सभी बेहतर उपायों के बाद भी दुश्मनों ने बिल्कुल नए तरीके का इस्तेमाल करके बड़ी ही विशेष तरीके से उनकी हत्या की।
एडमिरल शमखानी के अनुसार, यहूदी शासन और मोसाद के साथ निर्वासित ईरानी विपक्षी समूह एमकेओ को आरोपी बताते हुए उनपर संदेह व्यक्त किया है। ईरान द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर इजरायल ने अभी तक अपना पक्ष नहीं रखा है। उन्होंने अभी तक इन आरोपों पर किसी प्रकार कि टिप्पणी नहीं कि है। पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक फखरीजादेह गुप्त रूप से चलाए जा रहे ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। हालांकि ईरान ने हमेशा यह दावा किया गया है कि उसका परमाणु हथियार कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के मिशन के लिए तैयार किया जा रहा है।
