हिमालय की गोद में बसा छोटा-सा देश नेपाल. नेपाल के हसीन नजारें हर किसी को मोह लेते हैं. आइए जानते हैं नेपाल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.
नेपाल देश से जुड़े रोचक तथ्य (Amazing Nepal Facts in Hindi) – नेपाल देश के रोचक तथ्य :

- दुनिया में नेपाल का झंडा ही ऐसा हैं, जो वर्गाकार नहीं हैं. इसके अलावा सभी देशों के झंडों के चार कोने होते हैं.
- साउथ एशिया का सबसे पुराना देश नेपाल हैं और इसमें 123 भाषाएँ बोली जाती हैं.
- Nepal कभी चरस-तंबाकू आदि के लिए बहुत Famous था. लेकिन अब यहां चरस, तंबाकू खरीदना, बेचना और इस्तेमाल करना गैरकानूनी है.
- Nepal एक हिंदूराष्ट्र हैं, यहां की कुल जनसंख्या में से 81.3% हिंदू हैं.
- Nepal में भगवान बुद्ध के प्रति लोगों में जबरदस्त श्रद्धा की भावना देखी जा सकती हैं. महाशिवरात्रि नेपाल का बहुत बड़ा त्योहार हैं.
- पानी इकट्ठा करने के मामले में Nepal दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं.
- नेपाल की कई जनजातियों में एक स्त्री के कई पति होते हैं और वह सबके साथ संबंध बनाती हैं.
- विश्व की दस सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से आठ Nepal में हैं. इसमें 8,848 मीटर की ऊंचाई वाला माउंट एवरेस्ट सबसे ऊंचा हैं.
- Nepal में कोई स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता, क्योंकि नेपाल कभी किसी देश का गुलाम नहीं रहा.
- 54.6 cm की हाईट वाला दुनिया का सबसे छोटा आदमी चंद्र बहादुर Nepal का हैं.
- नेपाल में साप्ताहिक अवकाश शनिवार को होता हैं.
- सीता का जन्म स्थल मिथिला Nepal में हैं. जहाँ भारत में राम जन्म स्थल में राम लला केवल एक टेंट के नींचे हैं तो वही जनकपुर, Nepal में सीता जन्म स्थल में विशाल सीता मंदिर भी बना हुआ हैं.
- Nepal “गोरखा” 1816 से ब्रिटिश आर्मी का हिस्सा हैं.
- भारत के 500 और 1000 के नोट Nepal में नही चलते.
- नेपाल का सबसे फेमस फास्ट फूड हैं “momo”.
- Nepal में खाना खाने के लिए उल्टे हाथ का प्रयोग नही किया जाता.
- सबसे ज्यादा देर तक हाथ मिलाने का रिकार्ड 2 नेपालियो के नाम हैं, 42 घंटे 35 मिनट तक.
- आधे से ज्यादा नेपाल ऐसा हैं, जिसने कभी दारू पीकर नही देखी.