नेपाल में सोमवार सुबह मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. ये झटके काठमांडो घाटी में भी महसूस किए गए हैं. भूकंप के कारण हालांकि जानमाल के किसी नुकसान की खबर तो नहीं है लेकिन कई जगहों पर लोग अपने घरों से बाहर जरूर निकल आए.
दोनों ही झटकों का केंद्र रामेछाप जिला बताया गया. यह राष्ट्रीय राजधानी काठमांडो से 145 दूर पूर्व में है. भूकंप के झटके काठमांडो घाटी और उसके आस-पास के जिलों में महसूस किये गये.
नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर (एनएससी) के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद सुबह 10 बजकर छह मिनट पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया.

एनएससी ने बताया कि ये झटके वर्ष 2015 में आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के बाद के झटके थे. वर्ष 2015 में आए भीषण भूकंप में नेपाल में 8,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. उस भीषण भूकंप के बाद आने वाले झटकों की संख्या सोमवार के झटकों को मिलाकर 480 हो गई है.