नई दिल्ली। नेपाल में सरकार चला रही नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) में वर्चस्व की जंग पर फिलहाल विराम लगने की उम्मीद लग रही है। पार्टी के नेता और नेपाल के प्रधानमंत्री (PM) केपी शर्मा ओली और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच गुरुवार को एक बार फिर मुलाकात हुई। इस भेंट में दोनों नेताओं के बीच मतभेदों को कम करने और कई अहम मसलों पर सहमति बनने की बात कही जा रही है।
भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बैठक में पार्टी का पूरा नियंत्रण कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के हाथों में सौंपने को लेकर सहमति जता दी है। इसके बाद केपी शर्मा ओली का प्रधानमंत्री पद बरकरार रहने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर दोनों नेताओं ने आपस में समझौता कर लिया है।
