पाकिस्तान ने कहा है कि सिंधु जल समझौते में किसी भी प्रकार के बदलाव या संशोधन को वह स्वीकार नहीं करेगा. इस संबंध में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के स्पेशल असिस्टेंट तारिक फातमी ने ‘डॉन’ अखबार से कहा, ”पाकिस्तान सिंधु जल समझौते के प्रावधानों में किसी भी प्रकार के परिवर्द्धन या बदलाव को पाकिस्तान स्वीकार नहीं करेगा…और उस समझौते की पूरी भावना का सम्मान किया जाना चाहिए.
इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने गुरुवार को कहा किशनगंगा जैसे प्रोजेक्टों के मामले में उनको ऐसी कोई वजह नहीं दिखती कि पाकिस्तान द्वारा तकनीकी डिजाइनों को लेकर उठाई गई आपत्तियों का निराकरण दोनों पक्षों के विशेषज्ञ नहीं कर सकते. उन्होंने यह भी कहा था कि भारत का मानना है कि इस तरह के विमर्श के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.

पाकिस्तान का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब भारत ने इस संधि के क्रियान्वयन के संबंध में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के मतभेद को द्विपक्षीय ढंग से सुलझाने की वकालत की है.