नई दिल्ली। तोता एक ऐसा पक्षी है, जो सुनकर कोई भी बात याद कर लेता है। इसलिए कई लोग तोता पालते हैं। लेकिन तोते कई बार अपनी बोलने की आदत के चलते मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। एक ऐसी ही घटना कुवैत के एक शख्स के साथ हुई।
बताया जा रहा है कि इस आदमी का अपनी नौकरानी से अफेयर था और पत्नी की अनुपस्थित में दोनों अक्सर रोमांस करते थे। जब पत्नी घर पर नहीं होती थी, तो पति अपनी नौकरानी से काफी अंतरंग बातें करता था। इस दौरान उसका तोता भी आसपास मौजूद रहता था। दोनों का यह चक्कर कई दिनों तक चलता रहा। लेकिन एक दिन पति के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई, जब तोता वही सारी बातें उसकी पत्नी के सामने दोहराने लगा जो कुछ देर पहले व्यक्ति अपनी नौकरानी से रोमांस करते हुए कह रहा था।

इस घटना की जानकारी मिलते ही उस व्यक्ति की पत्नी थाने जाकर अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। महिला ने कहा कि उसे अपने पति पर पहले से भी शक था, लेकिन तोते ने शक को यकीन में बदल दिया। गौरतलब है कि गल्फ कंट्रीज में अडल्टरी अवैध है और ऐसा करते पाए जाने पर जेल के अलावा अन्य सजाओं का प्रावधान भी है।