जिसे अच्छी इंग्लिश नहीं आती वो भी अपनी भाषा में अंग्रेजी का प्रयोग करता है हमारी जिंदगी को अंग्रेजी ने इस तरह प्रभावित किया है कि कुछ शब्दों के मतलब हम हिंदी में जानते ही नहीं है।
आप भी इन शब्दों का बहुत प्रयोग करते होंगे जानते हैं क्या आप इन शब्दों का हिंदी मतलब।
TV : दूरदर्शन को हम आजतक चैनल ही समझते रहे हैं क्या आपको पता था टेलीविज़न को दूरदर्शन बोलते हैं
कंप्यूटर : ये दुनिया विश्वास पर और कंप्यूटर पर ही टिकी है कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहते हैं
रिक्शा : रिक्शा का इस्तेमाल तो आपने जरुर किया होगा लेकिन ये भी अंग्रेजी शब्द है इसे हिंदी में ‘त्रिचक्र वाहन’ कहा जाता है
साईकल : जानते हैं साईकल को हिंदी में क्या कहते हैं ये ‘द्विचक्र वाहिनी’ है

हवाई जहाज : इसका सही और शुद्ध नाम वायुयान है
टॉर्च : टॉर्च का इस्तेमाल आज बेसक शहरों में कम हो गया है लेकिन जहाँ अभी भी लाइट की समस्या है वहाँ टॉर्च का इस्तेमाल किया जाता है मोबाइल में भी टॉर्च की जरुरत पड़ती है जानते हैं इसे हिंदी में क्या कहते हैं ये ‘मशाल और प्रकाश-दंडिका’ है.
लाऊडस्पीकर : इसका सबसे ज्यादा प्रयोग मंदिर और मस्जिद में होता है आप भी कभी न कभी इसकी अवाज से परेशान हुए होंगे जानते हैं इसे हिंदी में ‘ध्वनी-विस्तारक यंत्र’ कहा जाता है
मोबाइल फ़ोन : इसका इस्तेमाल तो हर कोई करता है आज के दौर में इंसान ओक्सीजन के बिना जिन्दा रह सकता है लेकिन मोबाइल के बिना नहीं हिंदी में क्या कहते हैं इसको ये सचल दूरभाष यंत्र है