अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ में स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शेरनी और कुत्ते की लड़ाई नजर आती है। इस लड़ाई में कुत्ता शेरनी को मात दे देता है। इस वजह से ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि जूनागढ़ के गिर वन्यजीव अभयारण्य में बड़ी संख्या में शेर घूमते हुए देखे जा सकते हैं। इस अभयारण्य में शेर-शेरनियां बड़ी संख्या में मौजूद हैं। इस अभयारण्य के सासण सफारी पार्क-2 का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुत्ते ने शेरनी को ही खदेड़ दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि अभयारण्य में जब शेरनी और कुत्ते का आमना-सामने हुआ तब कुत्ता आक्रामक होकर झपट्टा मार रही शेरनी पर हावी हो जाता है। कुत्ते का गुस्सा देखकर शेरनी शांत पड़ जाती है। इस वीडियो को जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने रिकॉर्ड कर लिया था। एक शेरनी का एक कुत्ते से डर जाने के वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर रोचक कमेंट्स कर रहे हैं।
Need this much confidence in life. Dog vs Lion. It also highlights issue of stray dogs & wildlife interaction. @zubinashara pic.twitter.com/lNu7X4ALm5
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 10, 2021
![]()
इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस के अफसर प्रवीण कासवान ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को कई हजार बार देखा जा चुका है। प्रवीण कासवान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जिंदगी में ऐसे ही आत्मविश्वास की जरूरत है। उन्होंने लिखा कि, यह कुत्तों और वन्यजीवों की बातचीत के मुद्दे को भी दिखाता है। कुत्ते के आक्रामक रवैये और आत्मविश्वास के आगे शेरनी के पीछे हट जाने वाले इस वीडियो पर लोग काफी रोचक कमेंट भी कर रहे हैं।