नई दिल्ली। दुनिया की कई अनोखी जगहों के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन आज हम आपको नीदरलैंड के एक दिलचस्प होटल के बारे में बताने जा रहे हैं। इस होटल में शादीशुदा जोड़े तो खूब आते हैं लेकिन कहा जाता है कि होटल से बाहर निकलते ही उनका तलाक हो जाता है। इसी कारण इस होटल का नाम डाइवोर्स होटल पड़ गया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां बकायदा वकील की व्यवस्था की गई है। यह एक ऐसा होटल है जहां केवल शादीशुदा जोड़े को ही प्रवेश की अनुमति दी जाती है। लेकिन जैसे ही वह होटल से चेक आउट करते हैं उन जोड़ों का तलाक हो जाता है।
दरअसल इसकी सच्चाई ये है कि यहां जोड़े तलाक लेने के उद्देश्य से ही जाते हैं। यहां वहीं जोडियां आती हैं जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान हो जाती है।

ऐसे कपल्स के लिए ही यहां खास व्यवस्था की गई है। इस होटल में बकायदा यहां इन विवाहित जोड़ों को उनका रिश्ता समझने और खत्म करने का पूरा मौका दिया जाता है।