लखनऊ। लखनऊ में भीषण सर्दी का कहर जारी है। सर्दी और शीतलहर के कारण यहां पर स्कूल खुल नहीं पा रहे हैं। सर्दी को देखते हुए डीएम लखनऊ की तरफ से सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि, जहां पर संभव हो वहां स्कूल ऑनलाइन के जरिए ही संचालित किए जाएं।
डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि, 03 फरवरी तक कक्षा-12 तक के समस्त सरकारी/गैर सरकारी/प्राइवेट प्राइवेट विद्यालयों में जहां सम्भव हो, वहां विद्यालयों द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है। जिन विद्यालयों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उनका समय प्रातः 10 से अपराह्न 03 बजे के मध्य रखा जाएगा।
इसके साथ ही कहा, जिन विद्यालयों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं वहां पर विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु रूम हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।