Up Budget: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। बजट सत्र 12 फरवरी तक चलेगा, जबकि पांच फरवरी को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने अभिभाषण की शुरुआत की। राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारंभ होते ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा और शोरगुल शुरू कर दिया। हालांकि, इस दौरान भी राज्यपाल अभिभाषण पढ़ती रहीं। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा देश में रामराज्य के प्रारंभ का प्रतीक है। उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार की पीठ ठोंकी और कहा कि इससे राज्य को बड़ा लाभ हुआ है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से निवेशक प्रदेश में आने के लिए लालायित हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत की है। सरकार ने अपराधों के नियंत्रण के लिए मजबूत कानून व्यवस्था, बिजली सप्लाई में निरंतरता पर खास ध्यान दिया है जिससे कि प्रदेश में उद्योगों को बड़ी सहायता मिल रही है। राज्यपाल ने कहा कि यूपी आज तेज गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। जल्द ही प्रदेश पांच हवाईअड्डों वाला प्रदेश बन जाएगा। उन्होंने अयोध्या में चल रही विकास योजनाएं गिनाई और कहा कि इन विकास परियोजनाओं से दिव्य और भव्य अयोध्या दुनिया के सामने आ रही है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुर्नस्थापना हुई है।
विपक्षी सदस्यों ने जमकर किया हंगामा
बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेल में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने PDA के अधिकारों के हनन, महंगाई, बेरोज़गारी, भर्तियों में आरक्षण की धांधली, बदहाल क़ानून-व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ किया विरोध प्रदर्शन।
राज्यपाल ने जताई नाराजगी
अभिभाषण के दौरान लगातार हो रहे हंगामे से नाराज होकर राज्यपाल ने कुछ देर के लिए अभिभाषण बंद कर दिया और विपक्ष के सदस्यों की तरफ देखकर कहा कि और शोर मचाइए…। इसके बाद अभिभाषण पढ़ना जारी रखना। विपक्ष के सदस्य प्रदेश की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लगातार सदन में नारेबाजी कर रहे हैं।