नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स ने बड़ा खुलासा किया है। एबी डिविलियर्स ने कहा कि, विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं।डिविलियर्स के इस खुलासे के बाद लोग विराट कोहली को अभी से बधाई देना शुरू कर दिए हैं।
दरअसल, किंग कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था। दावा किया गया है कि वह इस वक्त देश से बाहर अपनी पत्नी के साथ हैं।
हालांकि, इस बात की पहले से ही चर्चा थी कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार गर्भवती हैं। अब उनके करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि, स्टार बल्लेबाज के घर एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली है। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में इसका खुलासा किया। दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, यह विराट कोहली के लिए पारिवारिक समय है। उनके घर दूसरा बच्चा आने वाला है।
इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व क्रिकेटर ने विराट के साथ मैसेज पर हुई चर्चा का जिक्र किया। डिविलियर्स ने कहा, मुझे बस यह देखने दीजिए कि उन्होंने क्या कहा। मैं बस आपको (फैंस को) थोड़ा सा प्यार देना चाहता हूं। तो मैंने उसे लिखा कि कुछ समय से आपसे मिलना चाहता था। आप कैसे हैं? इसके जवाब में विराट ने कहा, अभी मुझे अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है। मैं अच्छा हूं।