UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अपना आठवां बजट पेश किया है। लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार इस बजट के जरिए सभी वर्गों को साधने की केाशिश की है। धार्मिक शहरों के विकास पर जोर के साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 150 करोड़ के प्रावधान के साथ ही अयोध्या की तर्ज पर ही काशी और मथुरा के विकास की भी योजना है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इसे विधानसभा में पेश किया। 736437 करोड़ रुपए का यह बजट प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है। 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं। यूपी सरकार ने अपने इस बजट में कनेक्टिविटी विस्तार और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया है।
वाराणसी में बनेगा मेडिकल कॉलेज
वाराणसी में मेडिकल कॉलेज बनेगा। वाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपये हैं। 55 लाख लोगों को वृद्धा पेंशन दे रहे हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए 7350 करोड़ रुपये का बजट है। गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 2057 करोड़ 76 लाख का बजट है। लिंक एक्सप्रेस वे कि लिए 500 करोड़ की धनराशि मिलेगी। अटल इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के लिए 400 करोड़।
युवाओं के लिए भी बजट में खास
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 117 विकास खंडों में 124 ग्रामीण स्टेडियम/मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया गया है। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 53,800 युवक मंगल दल एवं 51,300 महिला मंगल दलों का गठन किया जा चुका है। इन दलों क माध्यम से युवाओं की सहभागिता राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व के कार्यों में सुनिश्चित कराई गई है। कर्नाटक में 12 से 16 जनवरी, 2023 तक आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश के लोकगीत की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया।
राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण के लिए 2881 करोड़
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में कहा कि पीएम मोदी ने ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को लागू किया है। हमारी नीतियां खासतौर पर युवा, महिलाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित हैं। बजट 2024 में राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्यों के लिए 2881 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। धर्मार्थ मार्गों के विकास हेतु 1750 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित किया गया है है। राज्य सड़क निधि से सड़कों के अनुरक्षण हेतु 3000 करोड़ रुपये तथा निर्माण हेतु 2500 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। औद्योगिक- लॉजिस्टिक पार्क के लिए 4 लेन सड़कों के चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण कार्य के लिए 800 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन सुविधाओं हेतु मार्गों का चौड़ीकरण एवं सदृढ़ीकरण, नवनिर्माण, पुर्ननिर्माण कार्यों के लिए 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसी तरह रेलवे उपरिगामी- अधोगामी सेतुओं के निर्माण हेतु 1350 करोड़ रुपये एवं ग्रामीण सेतुओं हेतु 1500 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।
योगी सरकार ने बीमारू राज्य का नैरेटिव बदला
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी आज आर्थिक-सामाजिक विकास के हर क्षेत्र में नई ऊचाईयों को प्राप्त कर रहा है। यह नैरेटिव सिरे से खारिज कर दिया गया है कि यूपी एक बीमारू प्रदेश है। प्रदेश की जनता में, प्रदेश की मेधा में अपार सम्भावनाओं को सरकार ने देखा और बड़े आत्मविश्वास के साथ मुख्यमंत् योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकासगाथा की रचना की है। उन्होंने एक शेर के माध्यम से कुछ यूं अपनी बात रखी- ‘हौसले दिल में जब मचलते हैं, आँधियों में चिराग जलते हैं।’ उन्होंने कहा कि योगी सरकार की नीतियां विशेष रुप से युवा, महिला, किसान व गरीबों के उत्थान को समर्पित हैं।