UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। योगी सरकार का ये अपना आठवां बजट है। लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार इस बजट के जरिए सभी वर्गों को साधने की केाशिश की है। इस बजट के पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, ये बजट आस्था, अंत्योदय व विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि यह बजट समग्र विकास की अवधारणा के साथ प्रभु श्रीराम को समर्पित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। खास बात है कि हमने जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया है और इसके बावजूद प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है। हमने राजकोषीय संतुलन बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्घता और ईमानदारी से काम किया है।
इसके साथ ही कहा, वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में इस बार के बजट में 6.7% की वृद्धि की गई है। पहली बार ₹2,03,782.38 करोड़ Capital Expenditure के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। साथ ही कहा, वर्ष 2016-17 में प्रदेश में Unemployment Rate 19.2% से ऊपर था, आज यह घटकर के 2.4% के आसपास है। हमने रोजगार के नए अवसर सृजिए किए हैं। प्रदेश में औद्योगिक निवेश के नए वातावरण का सृजन किया है।
उन्होंने कहा, हमने प्रदेश में बेरोजगारी को नियंत्रित किया है जो कि अब 2.4 फीसदी के आसपास है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने से निवेश का माहौल बना है जिससे कि आने वाले समय में भी लाखों रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिससे एक करोड़ से अधिक रोजगार पैदा होंगे। हमने गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है।